ITBP Telecommunication Notification 2024 : भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में टेलीकम्यूनिकेशन के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। इस अधिसूचना में Sub Inspector SI Telecommunication, Head Constable Telecommunication और Constable Telecommunication के पद देखने मिल जाते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो Telecommunication के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह 15 नवंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने Telecommunication के सभी पदों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पद सकते हैं।
ITBP Telecommunication Notification 2024 – Important Dates
Online Application Start | 15 November |
Online Application Close Date | 14 December 2024 |
Online Fee Payment Last Date | 14 December 2024 |
Admit Card Download | Notified Soon |
Telecommunication Exam Date | Notified Soon |
पTelecommunication Result | Notified Soon |
ITBP Telecommunication Vacancy 2024 Application Fee : आवेदन शुल्क
For Head Constable & Constable Application Fee :
- General / EWS / OBC : 100/-
- SC / ST / Ex Servicemen Candidates : 0/-
- All Females : 0/-
- Fee Payment Mode : Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI Only
For Sub Inspector Application Fee :
- General / EWS / OBC : 200/-
- SC / ST / Ex Servicemen Candidates : 0/-
- All Females : 0/-
- Fee Payment Mode : Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI Only
ITBP Constable, Head Constable, SI Age Limit 2024 : आयु सीमा
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में टेलीकम्यूनिकेशन के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार होनी चाहिए।
ITBP Constable, Head Constable, SI Eligibility : जरुरी योग्यता
For Head Constable & Constable Eligibility :
कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वी पास होना अनिवार्य हैं तथा हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को 12वी पास होना अनिवार्य हैं तथा साथ ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान गणित (PCM), आईटीआई या समकक्ष कोई डिप्लोमा किया हो।
For Sub Inspector Eligibility :
सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को स्नातक की उपाधि बी. एससी., बीसीए , बी. टेक या समकक्ष कोई डिग्री प्राप्त की हो। सम्पूर्ण योग्यता जानने के लिए इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
ITBP Telecommunication Vacancy Details
Post Name | Vacancy Details |
---|---|
Constable Telecommunication | 51 |
Head Constable Telecommunication | 383 |
Sub Inspector SI Telecommunication | 92 |
Total | 526 |
ITBP Telecommunication Salary : इतनी मिलेगी सैलरी
Post Name | Salary |
---|---|
Constable Telecommunication | 21,700/- to 69,100/- |
Head Constable Telecommunication | 25,500/- to 81,100/- |
Sub Inspector SI Telecommunication | 35,400/- to 1,12,400/- |
How to Apply For ITBP Telecommunication Online Form
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में टेलीकम्यूनिकेशन के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। उम्मीदवार को आईटीबीपी टेलीकम्यूनिकेशन का फॉर्म भरने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की ऑफिसियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
आईटीबीपी टेलीकम्यूनिकेशन फॉर्म भरने से सम्बंधित निचे कुछ जरुरी स्टेप्स दिए गए हैं आप उन स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म को भर सकते हैं।
- उम्मीदवार को सलाह दी जाती हैं कि आईटीबीपी टेलीकम्यूनिकेशन भर्ती का फॉर्म भरने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
- उम्मीदवार को ITBP Telecommunication Vacancy 2024 को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म फाइनल सबमिट करना अनिवार्य हैं।
- ITBP Telecommunication Bharti 2024 फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरना हैं। फॉर्म में कोई भी गलती होने पर आपका फॉर्म भर्ती बोर्ड द्वारा निरस्त भी किया जा सकता हैं इसीलिए फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरना हैं।
- ITBP Telecommunication Recruitment 2024 फॉर्म का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा। याद रहे आवेदन शुल्क भी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही जमा करना होगा।
- फॉर्म फाइनल सबमिट होने के पश्चात अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना हैं क्योकि आवेदन का प्रिंट आउट भर्ती प्रक्रिया द्वारा कभी भी माँगा जा सकता हैं।
ITBP Telecommunication Important Links
ITBP Telecommunication Online Form | Click Here |
ITBP Telecommunication Notification | Click Here |
ITBP Official Website | Click Here |
Join Our Channel | WhatsApp | Telegram | Instagram |