SBI Junior Associates Clerk Recruitment 2024 : दोस्तों यदि आप स्टेट बैंक जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क की भर्ती का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दे की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क के खली पड़े 13735 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। SBI Junior Associates Clerk Vacancy 2024 के पदों का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। SBI Junior Associates Clerk Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार 17 दिसंबर से अपना फॉर्म भर सकते हैं। SBI Junior Associates Clerk Bharti 2024 के पदों के लिए भर्ती बोर्ड ने अंतिम तिथि 01 जनवरी 2024 जारी कर दी हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 01 जनवरी 2024 तक अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी उम्मीदवार SBI Junior Associates Clerk Vacancy के लिए फॉर्म नहीं भर पायेगा क्योकि भर्ती बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
हमने इस लेख में SBI Junior Associates Clerk Bharti 2024 से सम्बंधित पूरी जानकारी दी हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।
SBI Junior Associates Clerk Notification 2024 – Short Details
Name of the Article | SBI Junior Associates Clerk Recruitment 2024 |
Type of Article | Latest Job |
Organization Name | State Bank Of India |
Advertisement No. | CRPD/CR/2024-25/24 |
Total Vacancy | 13735 |
Age Limit | 18-28 Years |
Application Fee | General/OBC/EWS : Rs.750, SC/ST/PH : Rs.0/- |
Apply Mode |
SBI Junior Associates Clerk Application Fee : एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क आवेदन शुल्क
SBI Junior Associates Clerk Vacancy 2024 के लिए General / OBC / EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को Rs.750/– आवेदन शुल्क देना होगा तथा SC/ST/PH उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं। ऐसे उम्मीदवार जो General / OBC / EWS केटेगरी में आते हैं। उनको आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। (Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI etc.)
SBI Junior Associates Clerk Age Limit : एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क आयु सीमा
SBI Junior Associates Clerk Recruitment 2024 पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई हैं। आयु सीमा छूट से सम्बंधित जानकारी के लिए SBI Junior Associates Clerk Official Notification 2024 पढ़ सकते हैं। जो आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में देखने को मिल जायेगा।
SBI Clerk Junior Associates Eligibility 2024 – एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क के लिए आवेदन हेतु योग्यता
Post Name | SBI Clerk Eligibility 2024 |
---|---|
Junior Associates Clerk | ◾ Bachelor Degree Passed in any Stream from any Recognized University. ◾ Knowledge of Local Language. ◾ More Eligibility Details Read SBI Clerk Junior Associates 2024 Notification. |
SBI Clerk Junior Associates Vacancy Details 2024 – एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क पदों की संख्या
Total Post : 13755
General | EWS | OBC | SC | ST | Total |
---|---|---|---|---|---|
5870 | 1361 | 3001 | 2118 | 1385 | 13735 |
Recruit Document for SBI Clerk Junior Associates Recruitment 2024
- Educational Qualification Certificate and Marks sheet.
- Cast Certificate
- Domicile Certificate
- Aadhar Card
- Recent Passport Size Photograph
- Mobile Numbe
- Email ID
How to Apply for SBI Clerk Junior Associates Recruitment 2024
SBI Clerk Junior Associates Bharti 2024 का फॉर्म भरने से सम्बंधित निचे कुछ स्टेप्स दिए गए है आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।
- SBI Clerk Junior Associates Bharti 2024 का फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य हैं। जिसका लिंक हमने इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में दिया हैं।
- फॉर्म भरने के पश्चात उम्मीदवार के पास जरुरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं।
- उम्मीदवार को SBI Clerk Junior Associates Notification 2024 पढ़ने के बाद नोटिफिकेशन को फॉलो करते हुए अपना फॉर्म भरना हैं।
- SBI Clerk Junior Associates Vacancy 2024 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Click here for New Registration का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- Click here for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसको आपको बहुत ही सावधानी से भरना हैं।

- SBI Clerk Junior Associates Application Form में भरी गई सभी जरुरी जानकरी को एक बार चैक करना हैं। जानकारी सही होने के पश्चात ही रजिस्ट्रशन फॉर्म को सबमिट करेंगे।
- रजिस्ट्रशन कम्पलीट होने के बाद SBI Clerk Junior Associates Application Form को लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जरुरी डिटेल्स को भरना हैं।
- फोटो, हस्ताक्षर और जरुरी दस्तावेजों को दिए गए मनको के आधार पर ही अपलोड करना हैं।
- अंत में उम्मीदवार को SBI Clerk Junior Associates Vacancy 2024 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- SBI Clerk Junior Associates form को एक बार कहिक करेंगे जानकारी सही होने बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना हैं। सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकल कर सुरखित रख लेना हैं।
दोस्तों ऊपर दिए गए दिशानिर्देशों के आधार पर SBI Clerk Junior Associates Vacancy 2024 का फॉर्म भर सकते हैं।
SBI Clerk Junior Associates Exam 2024 : Important Links – महत्वपूर्ण लिंक
SBI Clerk Junior Associates Online Apply | Click Here |
SBI Clerk Junior Associates Notification | Click Here |
Join Our Channel | WhatsApp | Telegram |
SBI Clerk Junior Associates Official Website | Click Here |