RRB WCR Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती

RRB WCR Apprentice Recruitment 2025

RRB WCR Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) ने पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में अपरेंटिस के 2865 पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। 10 पास युवाओ के लिए रेलवे में अपरेंटिस करने का बहुत ही शानदार मौका हैं। Railway RRB WCR Apprentice Vacancy 2025 के ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से ऑनलाइन भरे जाने शुरू हो जायेंगे। इच्छुक RRB WCR Apprentice 2025 पदों के लिए अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

RRB WCR Apprentice Recruitment 2025 के फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होने चाहिए। जो उम्मीदवार इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

Railway RRB WCR Apprentice Notification 2025 : Short Details

Organization NameRailway Western Central Railway (WCR)
Advt. Number01/2025
Name of the PostApprentice
Total Post2865 Posts
Online Application Start30 August 2025
Application Close Date29 September 2025
Age Limit15-24 Years
Official Websitewcr.indianrailways.gov.in

Railway RRB WCR Apprentice Eligibility Criteria 2025 : शैक्षणिक योग्यता

RRB WCR Apprentice 2025 पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50% के साथ हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली हो और साथ में सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं। जो उम्मीदवार दी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरा करेंगे वह उम्मीदवार Railway RRB WCR Apprentice Vacancy 2025 के लिए अपना फॉर्म भर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Railway RRB WCR Apprentice Official Notification 2025 को पढ़ सकते हैं।

Railway RRB WCR Apprentice Age Limit 2025 : आयु सीमा

ऐसे उम्मीदवार जो RRB WCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए अपना फॉर्म भरना चाहते हैं। ऐसे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 20 अगस्त 2025 को होगी। ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उनको आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Railway RRB WCR Apprentice Application Fee 2025 : आवेदन शुल्क

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में आवेदन करने से पहले एक बार यह अवश्य जान लेना चाहिए कि फॉर्म में आवेदन शुल्क कितना लगने वाला हैं। हम आपको बता देते हैं कि ऐसे उम्मीदवार जो सामान्य/ अन्यपिछडा वर्ग / ईडब्लूएस (General/ OBC/ EWS) श्रेणी में आते हैं उनको रु. 141/- शुल्क देना होगा तथा ऐसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) श्रेणी रु. 41/- शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ी जमा करना होगा।

Railway RRB WCR Apprentice Vacancy Details : पदों की संख्या

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा कुल 2865 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जाती की हैं। उम्मीदवार के लिए रेलवे में अपरेंटिस करने का बहुत ही शानदार मौका हैं।

Railway RRB WCR Apprentice Category Wise Vacancy 2025 : श्रेणी वार पदों की संख्या

Category NameTotal Post
General1150
EWS289
OBC778
SC433
ST215
Total2865

RRB WCR Apprentice Division Wise Vacancy : डिवीज़न वाइज पदों की संख्या

RRB WCR Apprentice Division Wise Vacancy

RRB WCR Apprentice Selection Process 2025 : चयन प्रक्रिया

  • Merit List

How to Apply for Railway RRB WCR Apprentice Online Form 2025 : आवेदन कैसे भरे?

ऐसे उम्मीदवार जो RRB WCR Apprentice 2025 पदों के लिए अपना फॉर्म भरना चाहते हैं तो उनको बता दे की RRB WCR Apprentice Form 2025 भरने से सम्बंधित हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए हैं आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।

  • जो युवा RRB WCR Apprentice 2025 में अपना फॉर्म भरने जा रहे हैं। वह उम्मीदवार एक बार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले।
  • उम्मीदवार को RRB WCR Apprentice Vacancy 2025 का फॉर्म अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2025 तक अवश्य कम्पलीट कर ले। जो उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपना फॉर्म कम्पलीट नहीं करते हैं तो वह भर्ती में शामिल नहीं किये जायेगे।
  • RRB WCR Apprentice Vacancy 2025 का फॉर्म बहुत ही सावधानी से भरना हैं। फॉर्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को अवश्य चैक कर ले। अगर जानकारी सही हैं तो ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
  • जो उम्मीदवार RRB WCR Apprentice 2025 का फॉर्म फाइनल सबमिट कर देते हैं वह उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंट अवश्य निकाल कर रख ले।

Railway RRB WCR Apprentice Recruitment Form 2025
Important Links

RRB WCR Apprentice Online ApplyApply (30-08-2025)
RRB WCR Apprentice Notification 2025Visit Now
Join Our ChannelWhatsApp | Telegram
RRB WCR Apprentice Official WebsiteVisit Now
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *