Bihar DELED Admission Online Form 2025 : बिहार डीएलएड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन शुरू, अब ऐसे करना होगा आवेदन

Bihar DELED Admission Online Form 2025

Bihar DELED Admission Online Form 2025 : ऐसे अभ्यर्थी जो डीएलएड करने के बाद अध्यापक बनना चाहते हैं तो उनको बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा डीएलएड करने वाले उम्मीदवारों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी Bihar D.EL.ED Admission 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार 11 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे तथा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी Bihar DELED Entrance 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनको भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन संपूर्ण करना होगा। Bihar DELED Admission 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bihar DELED form 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है। संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

Bihar DELED Notification 2025 – Short Details

Name of the ArticleBihar DELED Admission Online Form 2025
Type of ArticleAdmission
Organization NameBihar School Examination Board (BSEB)
Advertisement No.2025
Bihar DELED 2025 EligibilityIntermediate
Bihar DELED 2025 Age LimitMinimum 17 Years
Bihar DELED 2025 Application FeeGeneral/OBC/EWS : Rs.960, SC/ST : Rs.760/-
Bihar DELED 2025 Apply ModeOnline

Bihar DELED Entrance Exam 2025 Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियां

Online Apply Start Date11 January 2025
Online Apply Close Date22 January 2025
Online Exam Fee Payment Last Date22 January 2025
Bihar DELED 2025 Admit CardNotified Soon
Bihar DELED 2025 Exam DateNotified Soon

Bihar DELED 2025 Age Limit : बिहार डीएलएड करने की उम्र सीमा क्या है?

Age Limit as on07 February 2025
Bihar DELED 2025Minimum Age17 Years
Bihar DELED 2025 Maximum AgeNA

Bihar DELED 2025 Application Fee : बिहार डीएलएड आवेदन शुल्क कितना हैं?

General / OBC / EWSRs. 960/-
SC / ST / PH CandidatesRs. 760/-
Fee Payment ModeOnline (Net Banking, Credit Card, UPI, Debit Card)

Bihar D.EL.ED Eligibility 2025 : बिहार में deled के लिए कौन पात्र है?

Post NameBihar D.El.Ed Eligibility Criteria
Bihar DELED 2 Years (BTC)> 10+2 Intermediate Exam Passed from any Recognized Board.
> For General / EWS / OBC : 50% Marks and SC / ST Candidates : 45% Marks
> More Eligibility Details Read Official Notification.

Bihar Deled 2025 Syllabus : बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम क्या हैं?

SubjectsNo of QuestionsMarks
General English1010
General Hindi / Urdu2525
Science2020
Social Science2020
Mathematics2525
Logical & Analytical Reasoning1010
Total120120

Bihar DELED Official Notification 2025 : बिहार डीएलएड नोटिफिकेशन

ऐसे उम्मीदवार जो Bihar DELED Official Notification 2025 को पढ़ना चाहते हैं। उनको बता दे कि हमने इस आर्टिकल में नीचे क्विक लिंक का सेक्शन देखने को मिल जाएगा। वहां पर हमने Bihar DELED Official Notification 2025 का लिंक दिया है। आप उसे पर क्लिक करके ऑप्शन नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Bihar DELED Admit Card 2025 : बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2025

बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि 22 फरवरी 2025 से कुछ दिनों पहले जारी कर दिए जाएंगे। Bihar DELED Admit Card 2025 प्रिंट करने के लिए अभ्यर्थी को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करके परीक्षा का शहर, परीक्षा की तिथि और परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र का नाम देखने को मिल जाएगा।

Bihar DELED Exam Date 2025 : बिहार डीएलएड परीक्षा की तिथि क्या हैं?

दोस्तों बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बिहार डीएलएड 2025 परीक्षा तिथि 27 फरवरी 2025 जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। वह आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अपना आवेदन कंप्लीट कर ले। जो भी अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपना आवेदन कंप्लीट नहीं करता है तो वह परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएगा।

Bihar Deled Selection Process 2025 : बिहार डीएलएड चयन प्रक्रिया क्या हैं?

Written Exam

How to Online Apply For Bihar DELED 2025 Online Form : बिहार डीएलएड का फॉर्म कैसे भरें?

Bihar DELED 2025 का फॉर्म भरने से संबंधित हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए हैं। उम्मीदवार उन इस स्टेप्स को फॉलो करके अपना Bihar DELED Entrance 2025 का फॉर्म भर सकते हैं।

  • विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि Bihar DELED Entrance 2025 का फॉर्म भरने से पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन आवश्यक कर ले। नोटिफिकेशन पढ़ने के पश्चात ही अपना फार्म भरे।
  • Bihar DELED 2025 फॉर्म भरते समय उम्मीदवार के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी को बिहार डीएलएड 2025 का फॉर्म भरने के लिए Bihar School Examination Board (BSEB) ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Registration के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसे फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरना होगा।
  • Bihar DELED 2025 Form फाइनल सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को एक बार चेक कर लेना है। सभी डिटेल सही होने के पश्चात ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है।
  • Bihar DELED 2025 Examination शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
  • फार्म फाइनल सबमिट होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रिंट कर लेना है।

Bihar Deled Exam 2025 Important Links

Bihar DELED 2025 Online ApplyLink Activate (11/01/2025)
Bihar DELED 2025 NotificationClick Here
Join Our ChannelWhatsApp | Telegram
Bihar DELED 2025 Official WebsiteClick Here
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *