BSF HC RO RM Recruitment 2025 : बीएसएफ में हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, जान लो सम्पूर्ण जानकरी

BSF HC RO RM Recruitment 2025

BSF HC RO RM Recruitment 2025 : दोस्तों अगर आप बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि Border Security Force द्वारा BSF Head Constable Radio Operator & BSF Head Constable Radio Mechanic Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। ऐसे उम्मीदवार जो BSF HC RO/RM Vacancy 2025 के लिए अपना फॉर्म भरना चाहते हैं। वह उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 भी जारी कर दी हैं। BSF HC RO/RM Bharti 2025 के लिए फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी में आते हैं उनको आयु सीमा में छूट दी गई हैं। BSF HC RO RM Notification 2025 विभाग में चल रहे 1121 रिक्त पदों को भरने के लिए जारी किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

दोस्तों हमने BSF HC RO/RM Vacancy 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

BSF Head Constable RO/RM Notification 2025 : Shorts Details

BSF HC RO/RM Eligibility 2025 : बीएसएफ हेड कांस्टेबल शैक्षणिक योग्यता क्या हैं ?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में मिलाकर 60 प्रतिशत अंको के साथ 12वी (इंटरमीडिएट) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। या इसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

BSF HC RO/RM Age Limit 2025 : आयु सीमा

BSF HC RO/RM Vacancy 2025 के लिए फॉर्म भरने हेतु 23 सितम्बर 2025 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी में आते हैं उनको आयु सीमा में छूट दी गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी को 03 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) को 05 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

BSF HC RO/RM Important Date 2025 : महत्तपूर्ण तिथियां

जो उम्मीदवार बीएसएफ में हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम पदों के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं वह उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से Border Security Force की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भर्ती बोर्ड ने 23 सितम्बर 2025 घोषित कर दी हैं। BSF Head Constable RO/RM Vacancy 2025 में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि तक फॉर्म भरना अनिवार्य हैं। जो उम्मीवार अंतिम तिथि तक फॉर्म नहीं भर पाते हैं। वह उम्मीदवार वह भर्ती में शामिल नहीं किये जाएंगे।

BSF Head Constable RO/RM Application Fee 2025 : आवेदन शुल्क

ऐसे उम्मीदवार जो General/ EWS/ OBC श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उनको 100रु का शुल्क देना होगा तथा जो उम्मीदवार SC/ ST/ All Female श्रेणी में आते हैं उनको आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं। मतलब कोई शुल्क नहीं देना होगा।

BSF HC RO/RM Vacancy Details 2025 : पदों का विवरण

Category NameTotal Post
General276
EWS59
OBC350
SC127
ST98
Total910
Category NameTotal Post
General64
EWS15
OBC82
SC28
ST21
Total211

BSF HC RO/RM Physical Standard Test (PST) 2025

Category NameUR/ OBC/ SCST
Height168 CMS162.5 CMS
Chest80-85 CMS76-81 CMS
Category NameUR/ OBC/ SCST
Height157 CMS154 CMS
ChestNANA

BSF HC RO/RM Physical Efficiency Test (PET) 2025

Running1600 Meters in 6.5 Minutes
High Jump3.6 Meter (3 Chance)
Long Jump1.2 Meter (3 Chance)
Running800 Meters in 4 Minutes
High Jump09 Feet (3 Chance)
Long Jump03 Feet (3 Chance)

BSF HC RO/RM Exam Pattern/ Syllabus 2025

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ तथा आरएम भर्ती 2025 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 02 अंक दिए जायेंगे। दोस्तों आपको बता दे कि इस परीक्षा में 0.25 ऋणात्मक अंक का प्रवधान हैं।

BSF HC RO/RM Exam Syllabus 2025 के अंतर्गत जिन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे वह विषय इस प्रकार हैं :-

  • भौतिक विज्ञानं : 40 प्रश्न
  • रसायन विज्ञानं : 20 प्रश्न
  • गणित : 20 प्रश्न
  • अंग्रेजी / सामान्य विज्ञान : 20 अंक

BSF HC RO/RM Selection Process 2025 : चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • शारीरिक क्षमता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षण (Medical Test)

How to Apply for BSF Head Constable RO/RM Online Form 2025 : आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप BSF Head Constable RO/RM Vacancy 2025 के लिए आवेदन भरना चाहते हैं तो हमने फॉर्म भरने से संबधित नीचे कुछ स्टेप्स दिए हैं आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।

  • उमीदवार को BSF Head Constable RO/RM Vacancy 2025 का फॉर्म भरने से पहले भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़ना जरुरी है।
BSF Head Constable RO RM notification
  • BSF Head Constable RO RM notification 2025 पढ़ने के बाद ही उम्मीदवार अपना फॉर्म भरे। याद रहे उम्मीदवार को अपना फॉर्म भर्ती की अंतिम तिथि तक भरना अनिवार्य हैं। अगर उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपना फॉर्म नहीं भरता हैं तो उसको फॉर्म भरने के अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
  • उम्मीदवार को BSF Head Constable RO RM Bharti 2025 का फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
  • BSF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Current Recruitment Openings Section देखने को मिलेगा जहा आपको BSF Head Constable RO RM Vacancy के आगे Apply का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • जैसे ही आप अप्लाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसको आपको बहुत ही सावधानी से भरना होगा।
BSF Head Constable RO RM Vacancy
  • दोस्तों घ्यान देने वाली बात यह हैं कि उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सही जानकारी को भरना हैं। अगर उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में गलत जानकारी भरता हैं तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • BSF Head Constable RO RM Form 2025 में जारी दस्तावेजों को दिए गए मनको के आधार पर ही अपलोड करना आवश्यक हैं।
  • अंत में जब उम्मीदवार BSF Head Constable RO RM Vacancy 2025 का फॉर्म फाइनल सबमिट करने जा रहा हो तो एक बार फॉर्म में भर्ती जानकारी को स्वयं चैक कर ले।
  • भर्ती के आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन पूर्ण होने के पश्चात अपने आवेदन पत्र का प्रिंट अवश्य करके रख ले।

BSF HC RO/RM Online Form 2025 : Important Links

BSF HC RO/RM Online ApplyForm Online Start in 24-08-2025
BSF HC RO/RM Notification 2025Click Here
Join Our ChannelWhatsApp | Telegram
BSF HC RO/RM Official WebsiteClick Here
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *