LIC Bima Sakhi Yojana 2025 : एलआईसी बीमा सखी एक वजीफा योजना हैं। यह योजना साकार द्वारा केवल महिलाओ के लिए चलायी गई हैं। जिसकी वजीफा अवधि 03 रखी हैं। इस योजना का मुख्या उद्द्श्य महिलाओं को करियर के अवसर प्रदान करना हैं। सबसे पहले इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य से की गई थी। हरियाणा की महिलाओ ने इस योजना में बहुत बड़ चढ़ कर भाग लिया था। हरियाणा की जो महिलाये LIC Bima Sakhi बनी थी वह वजीफे की राशि के साथ-साथ लोगो का बीमा करके असीमित कमाई कर रही हैं। अब सरकार एलआईसी बीमा सखी योजना को लगभग सभी राज्य में लागू कर चुकी हैं। अगर आपका भी सपना हैं। एलआईसी बीमा सखी बनने का तो हम आपको बताएँगे कि आप अपने क्षेत्र में कैसे बीमा सखी बनकर असीमित कमाई कर सकती हैं।
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 : महत्वपूर्ण जानकारी
विभाग नाम | भारतीय बीमा निगम (LIC) |
योजना नाम | एलआईसी बीमा सखी |
योजना प्रारम्भ समय | दिसंबर 2024 |
उद्देश्य | महिलाओं को करियर के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | भारतीय पात्र महिलाये |
वजीफा राशि | 7,000 हर महीना |
आयु | न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकम आयु 70 वर्ष |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
Official Website | https://licindia.in |
LIC Bima Sakhi Yojana Eligibility Criteria : एलआईसी बीमा सखी योजना पात्रता मापदंड
ऐसी महिला जो एलआईसी बीमा सखी बनना चाहती हैं ऐसी महिलाओ के नीचे दिए गए पात्रता मापदंड से गुजरना होगा। जो इस प्रकार हैं।
- जो महिला एलआईसी बीमा सखी के लिए आवेदन करना चाहती हैं। वह भारत की नागरिक होनी चाहिए।
- एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल (10वी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
- महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ऐसी महिलाये जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी रोजगार का लाभ ले रही हैं वह महिलाये एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पत्र नहीं होंगी।
- जो महिलाये एससी/ एसटी/ओबीसी (SC/ ST/ OBC) श्रेणी के अंतर्गत आती हैं ऐसी महिलाये अपनी श्रेणी के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकेंगी। सभी को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना होगा।
LIC Bima Sakhi Yojana Scholarship : एलआईसी बीमा सखी योजना वजीफा
एलआईसी बीमा सखी योजना के अंतर्गत महिला सखी को 03 वर्ष तक प्रत्येक महीने मंथली रकम दी जाएगी। जिसमे प्रथम वर्ष में 7 हजार रूपये प्रति महीना राशि दी जाएगी। द्वितीय वर्ष में वर्ष में महिला सखी को 6000 रुपए प्रति महीना तथा तृतीया वर्ष (अंतिम वर्ष) में 5000 हजार प्रति महीना राशि दी जायगी। इस प्रकार एक LIC Bima Sakhi को वजीफा के रूप में रकम दी जाएगी।
LIC Bima Sakhi Yojana Training :एलआईसी बीमा सखी योजना प्रशिक्षण
ऐसी महिलाये जो एलआईसी बीमा सखी योजना के अंतर्गत पंजीकरण के बाद चयनित होती हैं उनको विभाग द्वारा सम्बंधित कार्य के अंतर्गत ट्रेनिंग कराई जाती हैं। जिससे की उनको एलआईसी बीमा सखी योजना के अंतर्गत कोई काम करने में दिक्कत न हो। ट्रेनिंग के पश्चात ही महिलाओ को आगे कार्य करने का मौका दिया जाता हैं।
LIC Bima Sakhi Yojana Important Documents : एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए जो दस्तावेज संलग्न किये जाने हैं वह इस प्रकार हैं :-
- 10वी हाई स्कूल की अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)
- आयु सत्यापित प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)
- निवास प्रमाण पत्र आदि
- पासपोर्ट आकर फोटो ग्राफ
LIC Bima Sakhi Yojana Online Form Form : एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
LIC Bima Sakhi Yojana का फॉर्म भरने से सम्बंधित हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए हैं। जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
- एलआईसी बीमा सखी योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपके पास ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।
- बीमा सखी एलआईसी योजना का फॉर्म भरने के लिए आवेदन को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा।
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद LIC Bima Sakhi का एक ऑप्शन दिया गया हैं। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

- LIC Bima Sakhi के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बीमा सखी के लिए यहाँ क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपके आपके सामने LIC Bima Sakhi Application Form खुलकर आ जायेगा।

- एलआईसी बीमा सखी योजना के आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही एवं सत्य भरना होगा। अगर आवेदक अपने आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी गलत भरता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।
- उम्मीदवार को एलआईसी बीमा सखी योजना का फॉर्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म में भरी जानकारी को चैक करना हैं। जानकारी सही होने के बाद ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करना हैं।
- जब एलआईसी बीमा सखी योजना का फॉर्म कम्पलीट हो जाता हैं तो उसका प्रिंट अवश्य निकल लेना हैं।
LIC Bima Sakhi Online Apply | Apply Here |
LIC Bima Sakhi Official Website | Visit Here |